विद्युत उपभोक्ताओ की शिकायतो के निवारण के लिए गांव-गांव लगाये गये शिविर | Vidhyut upbhoktao ki shikaytobke nivaran ke liyebganv ganv lagaye shivir

विद्युत उपभोक्ताओ की शिकायतो के निवारण के लिए गांव-गांव लगाये गये शिविर 

विद्युत उपभोक्ताओ की शिकायतो के निवारण के लिए गांव-गांव लगाये गये शिविर

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. झाबुआ के कार्यपालन यंत्री श्री नितिन चौहान ने बताया कि राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अनुसार झाबुआ सम्भाग के विद्युत उपभोक्ताओ के विद्युत समस्याओ/शिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु झाबुआ सम्भाग अंतर्गत संचालित 13 वितरण केन्द्र के प्रत्येक वितरण केन्द्र के दो ग्रामो में प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से सायं 4 बजे तक सम्बंधित ग्राम के पंचायत भवन में शिविर आयोजित किये जावेगे। शिविर में विद्युत आपूर्ति सम्बंधी, बंद खराब मीटर, बिजली बिल, वोल्टेज कम/ज्यादा होने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने सम्बंधी एवं अन्य विद्युत समस्याओ/शिकायतो का निराकरण यथा सम्भव मौके पर ही वितरण केन्द्र के प्रभारी द्वारा किया जाएगा। लम्बित प्रकरणो का निराकरण अधिकतम एक सप्ताह की समयावधि में सम्बन्धित वितरण केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा। 

विद्युत उपभोक्ताओ की शिकायतो के निवारण के लिए गांव-गांव लगाये गये शिविर

आज 16 सितम्बर को वितरण केन्द्र मेघनगर के ग्राम आमलीपठार में, मेघनगर वितरण केन्द के ग्राम खेडी में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सुजापुरा में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सजेली नानीयासाथ में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम हरिनगर में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम देवका में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम बुचाडुगरी में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम काकरादरा में, पारा वितरण केन्द के ग्राम सागीया में, पारा वितरण केन्द के ग्राम खडकुई में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम देवगढ में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम तेजपुरा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम तेजपुरा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम जिरावलिया में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम माण्डन में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम हथनीपाडा छोटा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम नाकापाडा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम कुण्डाल में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम रूपारेल में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम रिचखोदरा में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम झिरी में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम पिठडी में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम गोपालपुरा में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम कोयाधारिया में षिविर का आयोजन किया गया।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 17 सितम्बर को वितरण केन्द्र मेघनगर के ग्राम देदला में, मेघनगर वितरण केन्द के ग्राम मोखडा में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम टिमरवानी में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सजेली मालजीसाथ में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम ढेबर में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम भीमपुरा में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम ढोल्यावड में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम लंबेला में, पारा वितरण केन्द के ग्राम बलोला में, पारा वितरण केन्द के ग्राम पिथनपुर में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम मकोडिया में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम भेरूपाडा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम बारिगांव में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम सेमलपाडा में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम पोलारूण्डा में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम नाहरपुरा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम भेरूपाडा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम उन्नई में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम मोरझरिया में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम छापरी में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम तारखेडी में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम सेमलिया में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम पिपलिया पारा रोड में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम भोयरा में षिविर आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post