उपचुनाव के लिए ईवीएम मशीनो का किया गया मोकपोल
झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोल वाला) - झाबुआ आगामी विधानसभा उपचुनाव 2019 विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के चुनाव कराने के लिए उपयोग में होने वाली ईवीएम,वीवीपेट मशीनो की एफएलसी के बाद आज राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में मशीनो का मोकपोल किया गया। मशीनो में वोट डालकर देखा गया। कुल मशीनो की एक प्रतिशत मशीनो में 1200-1200 वोट डालकर देखा गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ममता चंगोड सहित शासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
jhabua