विद्युत मंडल के जवाबदारो ने पांच गांवों को अंधेरों में डुबोया विधायक मेड़ा ने वापस प्रदाय शुरू करवाया
धमानोद (मुकेश सोडानी) - विद्युत मंडल के अधिकारियों की मनमानी इन दिनों चरम पर है वह अपनी मनमानी कर कांग्रेसी सरकार की मंशा पर तो पानी फेर रहे हैं जिससे जनता अब त्रस्त है ऐसे ही धामनोद विद्युत मंडल के अधिकारी अजय चौघड़े ने ग्रामीणों के साथ किया प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम कछुवानिया सरजापुर हीरापुर बंजारी उमरिया काकड़ दा आदि ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत प्रदाय चौघडे ने पुराना भुगतान नहीं जमा करने पर काट।दिया जिससे करीब 5 से 6 गांव अंधेरे में डूब गए जैसे ही इस बात की जानकारी धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा को लगी तो ताबड़तोड़ रविवार दोपहर उपरोक्त ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे तथा वहां पर विद्युत मंडल के जवाबदार ओर तहसीलदार एंव अधिकारियों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई बाद विद्युत प्रदाय पुनः सुचारू करवाया
मौजूद बिल भरने की बात कह कर वापस गांव हुए प्रकाशमय
विद्युत मंडल के अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त गांव में निवासरत लोगों पर पूर्व का भुगतान बाकी है जिस पर विधायक ने आपत्ति दर्ज कर कहा कि अतिवृष्टि से पहले ही किसान परेशान है अब यदि तत्काल उन्हें पुराने बिल का भुगतान करने का कहा जाएगा तो किसी भी हालत में भुगतान अभी भरना संभव नहीं विधायक पाचीलाल मेड़ा ने मौजूद बिल भरने की बात कह कर सभी गांव को पुनः प्रकाश किया
सीईओ और तहसीलदार को कहा जल्द सर्वे रिपोर्ट तैयार करें
विधायक मेड़ा ने तहसीलदार अजमेर से गोड को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन जल्द कर सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि किसानों को फसल का पर्याप्त मुआवजा राशि दीलाया जाए वहां पर मौजूद करीब 500 किसानों ने विधायक द्वारा त्वरित किए गए कार्य की प्रशंसा की
विधुत मंडल के जवाबदार चौघड़े ने मनमानी की हद पार की
बताया जाता है कि धामनोद विद्युत मंडल में पदस्थ अजय चौघड़े आए दिन जनता को परेशान करते हैं कभी बिल का भुगतान न करने पर विद्युत प्रदाय बंद कर देते हैं अब तो धार्मिक आयोजनों में भी जाकर हस्तक्षेप करने लगे हैं जिसकी शिकायत लोगों ने विधायक मेड़ा से की है पूर्व में भी उपरोक्त अधिकारी के द्वारा मनमानी कर लोगों को परेशान किया गया था अब हद तो यह हो गई की उन्होंने 5 गांव को 3 दिन के लिए अंधेरे में डूबा दिया विधायक ने हिदायत दी कि यदि इस प्रकार से अधिकारी का रवैया जनता के प्रति दंडात्मक रहा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी विधायक के सहयोगी विनय पाटीदार ने बताया कि उपरोक्त अधिकारियों की शिकायत पहले भी मिली है इस प्रकार के अधिकारी के हटी रवैये से मौजूदा कांग्रेस सरकार को भी नुकसान का सामना उठाना पड़ रहा है
Tags
dhar-nimad