विधायक ने किया भूमि पूजन
अगराल (झुजर अली बोहरा) - आज शुक्रवार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय थांदला (अगराल) में 1 करोड़ 8 लाख की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम भवन का भिमुपूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से थांदला विधानसभा के माननीय विधायक श्री वीरसिंह भूरिया जी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शान्ति डामोर एवं थांदला जनपद अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर जी और विद्यालय के प्राचार्य भिड़े सर ओर जनपद सदस्य खुशाल बिलवाल ओर सरपंचगण श्रीमती सुमित्रा मेड़ा, बालू भाई, बबलू भाई, बादू भाई तथा विकी डोडियार, दिनेश पाटीदार,दिनेश बैरागी,रोशन बारिया,बहादुर हटिला एवं समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद था।
Tags
jhabua