विधायक के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते दो वाहनों को पकड़ा | Vidhayak ke karyakartao ne angreji sharab ka awedh parivahan krte 2 vahano ko pakda

विधायक के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते दो वाहनों को पकड़ा
                                
विधायक के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते दो वाहनों को पकड़ा
     
मनावर उमरबन क्षेत्र में अवैध शराब नही बिकने दुंगा विधायक डॉ हीरालाल अलावा                    

पशु से भरे वाहन को भी पूलिस के सूर्पूद किया

मनावर (पवन प्रजापत) - 26 सिंतबर की रात्रि में मनावर के समीप ग्राम कुराडाखल के निकट दो पिकअब वाहनों के माध्यम से अग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया पकडे गये माल की लागत करीबन 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। तीन वाहनों को मनावर थाने के सूपूर्द किया गया है। उक्त शराब हरी मिर्ची के बीच में रखकर गुजरात भेजी जा रही थी। मौके से वाहन चालक फरार हो गये। विधायक एवं जयस संगठन के कार्यकर्ता द्वारा रात्रि में ही वाहनों को पकड़कर पूलिस के सूर्पद किया गया। ज्ञात है मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिये मुहिम चला रखी है। 

विधायक के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते दो वाहनों को पकड़ा

साथ ही रात्रि में एक पिकअप वाहन बीना नंबर का भी पकडा गया। जिसमें पशुओं को ठुसकर भर रखा गया था । पशु से भरे वाहन को पूलिस थाने पर लाया गया। मनावर पुलिस थाने के एसआई कमल किशोर चौहान ने बताया कि गुरुवार रात्रि में दो पिकअप वाहनों में से अग्रेजी शराब रॉयल स्टेज की 4 पेटी, मैकडावल्स की 6 पेटी, हैवेल्स बीयर 6 पेटी तथा  20 नग हैवेल्स बीयर की केन, मैजिक मुमेन्ट की 2 पेटी जब्त कर केस बनाया गया । कुल 176 लीटर शराब जप्त कर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया ।अवैध शराब पकडने में विधायक के कार्यकर्ता राहुल डावर, जयंत मुजाल्दा, रमेश मंडलोई, आदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post