विधायक के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते दो वाहनों को पकड़ा
मनावर उमरबन क्षेत्र में अवैध शराब नही बिकने दुंगा विधायक डॉ हीरालाल अलावा
पशु से भरे वाहन को भी पूलिस के सूर्पूद किया
मनावर (पवन प्रजापत) - 26 सिंतबर की रात्रि में मनावर के समीप ग्राम कुराडाखल के निकट दो पिकअब वाहनों के माध्यम से अग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया पकडे गये माल की लागत करीबन 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। तीन वाहनों को मनावर थाने के सूपूर्द किया गया है। उक्त शराब हरी मिर्ची के बीच में रखकर गुजरात भेजी जा रही थी। मौके से वाहन चालक फरार हो गये। विधायक एवं जयस संगठन के कार्यकर्ता द्वारा रात्रि में ही वाहनों को पकड़कर पूलिस के सूर्पद किया गया। ज्ञात है मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिये मुहिम चला रखी है।
साथ ही रात्रि में एक पिकअप वाहन बीना नंबर का भी पकडा गया। जिसमें पशुओं को ठुसकर भर रखा गया था । पशु से भरे वाहन को पूलिस थाने पर लाया गया। मनावर पुलिस थाने के एसआई कमल किशोर चौहान ने बताया कि गुरुवार रात्रि में दो पिकअप वाहनों में से अग्रेजी शराब रॉयल स्टेज की 4 पेटी, मैकडावल्स की 6 पेटी, हैवेल्स बीयर 6 पेटी तथा 20 नग हैवेल्स बीयर की केन, मैजिक मुमेन्ट की 2 पेटी जब्त कर केस बनाया गया । कुल 176 लीटर शराब जप्त कर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया ।अवैध शराब पकडने में विधायक के कार्यकर्ता राहुल डावर, जयंत मुजाल्दा, रमेश मंडलोई, आदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
dhar-nimad