नपा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नगर के 15 वार्डो में स्वछता के प्रति नागरीकों को जागरुक किया जा रहा है - सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत आज शासकीय महाविद्यालय मनावर में चल रहे युवा उत्सव के तहत स्वच्छता गतिविधि को लेकर रंगोली बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा ने कहा कि नगर के 15 वार्डो में स्वछता के प्रति नागरीकों को जागरुक किया जा रहा है । इस अवसर पर नःपाः के स्वच्छता प्रभारी ऋतुराज साकले स्वच्छता एनजीओ प्रभारी धीरज जायसवाल व महाविद्यालय के स्टाफ ने रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन कर रैंकिंग की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छता को लेकर संदेश दिए गए हमारा केवल एक ही नारा स्वच्छ मनावर स्वस्थ मनावर सुंदर मनावर के तहत कई कार्य किये जायेगे ।
Tags
dhar-nimad