बस चालक की बड़ी लापरवाही, बड़ा हादसा होते-होते टला
बामनिया (प्रितेश जैन) - राजगढ़ से बामनिया की ओर जा रही बस के चालक द्वारा तेज गति से वाहन ले जाते वक्त वाहन रोड से नीचे चला गया। गनीमत तो यह रही कि उक्त बस कीचड़ में जा फंसी जिससे कि बड़ा हादसा होते होते टला जबकि उक्त मार्ग डबल पट्टी मार्ग है। इसमें वाहन चालक की बड़ी लापरवाही देखने को नजर आई। उक्त वाहन गुर्जर बस सर्विस की बस थी। यात्रियों के अनुसार बस में सवारी को पहले बिठाने के चक्कर में वाहनों को तेज गति से चलाया जाता है ।
Tags
jhabua