विधायक हीरालाल अलावा ने अचानक रात्रि में शासकीय अस्पताल का किया निरीक्षण
मनावर (पवन प्रजापत) - विधायक डॉ हीरालाल अलावा अचानक रात्रि 9:30 बजे के करीब पहुंचे मनावर के शासकीय अस्पताल का निरीक्षण करने जहां पर अस्पताल की लापरवाही सामने आई। उमरबन से एक्सीडेंट केस लेकर आई 108 जिसमें मरीज खून में लथपथ अपने हाथों से उत्तर रहा है। कोई वार्ड बॉय नहीं यह देख कर विधायक महोदय ने तत्काल बीएमओ को फोन लगाकर अस्पताल आने को कहा और शासकीय अस्पताल का भ्रमण कर मरीजों के संबंध में जानकारी ली और पूछा इसे अभी तक क्या क्या दवाई दी है। और अस्पताल में गंदगी देखकर उससे भी काफी नाराज हुए। विधायक महोदय डॉ हीरालाल अलावा कहीं ना कहीं डॉ होने के नाते भी अस्पताल की कार्यकल्प करने की ठान रखी है। और मनावर के विकास के लिए हमेशा तत्पर भी है। जनता उनके कार्यों की प्रशंसा करती है।
Tags
dhar-nimad