अध्यापक संवर्ग की मांगो के संबंध में मेघनगर विकास खंड अधिकारी के नाम ज्ञापन | Adhyapak sanvarg ki mango ke sambandh main maghnagar

अध्यापक संवर्ग की मांगो के संबंध में मेघनगर विकास खंड अधिकारी के नाम ज्ञापन

अध्यापक संवर्ग की मांगो के संबंध में मेघनगर विकास खंड अधिकारी के नाम ज्ञापन

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - झाबुआ जिले के साथ-साथ मेघनगर अध्यापक संवर्ग में कार्यरत प्राथमिक षिक्षको को विगत 2 माह से वेतन नही मिल रहा है जिससे भारी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड रहा है अतः अविलंब वेतन की समस्या को दूर किया जाने की मांग रखी।6 वे वेतनमान की एरियर राषि की द्वितीय किष्त जो कि मई जून  में भुगतान किया जाना था जो आज र्प्यन्त तक भुगतान नही किया गया है जिसे सितंबर व अंक्टूंब के वेतन के साथ भुगतान किया जावे साथ ही कुछ अध्यापक साथियो को 6ठे वेतनमान की प्रथम किष्त का भी भुगतान नही हुआ है उन्हे प्रथम व द्वितीय किष्त का भुगतान किया जाने की मांग की गई। 

अध्यापक संवर्ग की मांगो के संबंध में मेघनगर विकास खंड अधिकारी के नाम ज्ञापन

माह जुलाई 18 से फरवरी 19 व जनवरी 19 से अप्रैल 19 तक कुल 12 माह की महंगाई भत्ते की एरियर राषि भी आज र्प्यन्त तक भुगता नही की गई है जिसे भुगतान करवाया जाने की बात रखीविकासखण्ड में कार्यरत अध्यापक संवर्ग जिनके इम्पलाय कोड जारी नही हुए है उनके लिऐ कार्यवाही प्रस्तावित की जाए ताकी नवीन हेड में आईएफएसएस से वेतन भुगतान हो सके।स्ंकुले से प्रतिमाह देय वेतन पत्रक को माह के अंतिम सप्ताह तक जमा करवाया जाए ताकी विलंब की स्थिति ें ग्लाबल से बार बार आवंटन न होने की समस्या आती है जिसे दुरूस्क किया जाने की मांग की गई। संवर्ग के कर्मचारी की भांति अध्यापक सवंर्ग कर्मचारियो को भी माह की 4 से 5 तारिख के मध्य माह वेतन भुगतान किए जाने की मांग को लेकर लामबंद होते हुए नजर आए।

Post a Comment

0 Comments