वनपाल आवास गृह का हुआ भूमिपूजन
छिंदवाड़ा/बोरगांव (चेतन साहु) - वन विभाग बोरगांव मे 10 लाख की राशि से स्वीकृति आवास भवन निर्माण हेतु आज ग्राम पंचायत बोरगांव के वन विभाग में ग्राम की सरपंच श्रीमती चंपाबाई परिवार उपसरपंच गयाप्रसाद सोनी एवं वन विभाग की अधिकारी-एसके गोड वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी, एसआर उपासे उप वनपरिक्षेत्र पाल, नरेंद्र कुमार ताजने, वनपरिक्षेत्र सहायक बोरगांव, एवं समस्त वन विभाग के कर्मचारी की विशेष उपस्थिति में, भूमि पूजन संपन्न हुआ जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक प्रभाकर बोबडे पंच, धीरेन्द्र कारडमारे,गंगाधर ठाकरे, संजय बंजारी, कैलाश पंवार, आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।
Tags
chhindwada