सराफा दुकान की हुई चोरी का पर्दाफाश
अलीराजपुर पुलिस ने सप्ताहभर में चोरी के आरोपी को पकडा
अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - पिछले दिनों दिनांक 14.09.2019 के मध्य रात्रि में श्रीनाथ ज्वेलर्स हाट गली में फरि. सुरेश सोनी पिता शंकरलाल सोनी नि. आलीराजपर की दुकान से अज्ञात आरोपी द्वारा शटर उचकाकर दुकान के काउण्टर में रखे चान्दी के पायल, ब्रेस्लेट, हाथ के कडे, चुडी,गजरे व नगदी पैसे करीबन पच्चीस हजार रूपये चुरा कर ले गया था। कस्बा के मध्य एवं मुख्यमार्ग, हाट गली मे चोरी होने से सनसनी फैल गयी थी, अज्ञात बदमाश दवारा दि गई चुनौती को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा वारदात को गंभीरता से लेते हुवे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीमती सीमा अलावा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री धीरज बब्बर के नेतत्व में थाना प्रभारी अलीराजपुर निरीक्षक दिनेश सोलंकी व इनके अधिनस्तों की टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम द्वारा लगातार दिन- रात सर्चिंग,तलाश, संदिग्ध, पूर्व बदमाशों से पूछताछ, करते मुखबिर से सूचना मिली की आलीराजपुर से कलेक्टर साहब द्वारा किये गये जिला बदर का बदमाश नितिन पिता संजय चौहान नि. हरसवाट का आलीराजुपर क्षेत्र मे सेजा रेल्वे ब्रिज तरफ किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य के लुकते छिपते घुम रहा है, तत्काल मौके पर दबिश देकर जिलाबदर के उल्लंघन में गिरफ्तार कर कस्बे मे हुवे सराफा चोरी की घटना से संबंध मे सख्ती से पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी के द्वारा सराफा चोरी की पूरी घटना का अंजाम देना स्वीकार किया। बदमाश नितीन पिता संजय भीलाला चौहान नि. लखनकोट से मेमो तहत चोरी गये चांदी के जेवरात नगदी रूपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड, आदि माल बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री विपुल श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस टीम के सदस्य थाना प्रभारी अलीराजपुर निरीक्षक दिनेश सोलंकी, उनि गोविन्दसिंह कटारे, योगेन्द्र मण्डलोई, दिलीप चन्देल. सउनि धर्मेन्द्रसिंह सोमवंशी, प्र.आर रामकुमार, नरेन्द्र हिरवे, आर बलवन्त, भवानी, कलरसिंह के सराहनीय योगदान पर टीम के सदस्यों को विभागीय प्रकिया अनुसार पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की।
Tags
jhabua