चमन घाटी महौला में शासन प्रशासन नगर पालिका की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण | chaman ghati mahola main shashan prashasan nagarpalika ki mojudgi main hataya atikraman

चमन घाटी महौला में शासन प्रशासन, नगर पालिका की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण


छिंदवाड़ा/चौरई (गयाप्रसाद सोनी) - विगत कई दिनों से विवाद चल रहा चौरई नगरपालिका का मामला जो हाईकोर्ट तक चला गया था, बताया जाता है कि चमन  मोहल्ला किसी की निजी भूमि है, और मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था, जहां से कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ,नगर पालिका, चौरई तहसीलदार, एसडीएम ने अतिक्रमण करने वाले को बार-बार चेतावनी दी, एलाउंसमेंट कराया, नोटिस थमाया, उसके बाद भी कुछ लोग अतिक्रमण नहीं छोड़ रहे थे, लोगों ने दुकान के सामने सेट बनाकर बड़ा अतिक्रमण कर रखा था, आज नगरपालिका,प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोग देखते रहे, वही व्यापारी वर्ग भी बड़े ही आक्रोश में नजर आए, प्रशासन को कोसते रहे, और भूमि स्वामी निजी स्वार्थ को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है, बाजार मूल्य में जमीन की कीमत ज्यादा होने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है, अतिक्रमण हटाने मे  प्रशासन अपना काम करते रहा, प्रशासन की ओर से भी वीडियो ग्राफी ,फोटोग्राफी की जा रही थी ,ताकि कोई भी इसमें बाधा उत्पन्न ना हो, बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, नगर पालिका के अधिकारी चौरई, तहसीलदार, राजस्व अमला, सभी मौजूद था, वहीं अतिक्रमण हटने से कई ग्रामीण भी परेशान होते नजर आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post