वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से वाहन को रोका करोड़ों रुपए की चंदन की लकड़ी भरी निकली | Van vibhag ki team ne sanyukt rup se se vahan roka

वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से वाहन को रोका करोड़ों रुपए की चंदन की लकड़ी भरी निकली

वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से वाहन को रोका करोड़ों रुपए की चंदन की लकड़ी भरी निकली

धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाना क्षेत्र में फोर लाईन राऊ खलघाट टोल टैक्स पर इंदौर के इंटेलिजेंट ब्यूरो द्वारा ट्रक क्रमांक 61 सी 10 96 रोका गया है जिसमें ऊपर किराना सामान भरा था तथा नीचे चंदन की लकड़ी भरी थी जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। सूत्रों की माने तो इस ट्रक में लाल चंदन बताया जा रहा है  इस ट्रक की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी इस को पकड़ने के लिए सेंट्रल एक्साइज एवं इंटेलिजेंट ब्यूरो वन विभाग की टीम लगी हुई थी।  ट्रक में लाल चंदन के ऊपर आटे और साबूदाने की बोरियों से ढका हुआ था वाहन की  बिल्टी से बताया जा रहा है कि यह माल तमिलनाडु चेन्नई से यूपी की ओर ले जाया जा रहा था दो आरोपियों को  गिरफ्त में लिया गया जिनका नाम सुरेश कृष्णमूर्ति ,पालनमुदन  दोनों तमिलनाडु राज्य  के  रहने वाले बताए जा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार धामनोद थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर 4:00 बजे वाहन को रोका गया  वह कार्रवाई की गई वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि करोड़ों रुपए के चंदन की लकड़ी से भरे हुए ट्रक को रोका गया जिसमें निश्चित रूप से बड़ा खुलासा होने की संभावना है आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी गौरतलब है कि वन विभाग एवं सेंट्रल एक्साइज विभाग के द्वारा की गई क्षेत्र की पहली बड़ी कार्रवाई है

Post a Comment

Previous Post Next Post