खाद्य विभाग की टीम ने पवन ऑयल मिल को किया सील, भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य पदार्थ जप्त
मुरैना (संजय दीक्षित) - मिलावट खोरों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से जिला कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य पदार्थ अपमिश्रित करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। सोमवार की सुबह संयुक्त कलेक्टर उमेश शुक्ला के निर्देशन में खाद्य एवं औषद्यि प्रशासन अधिकारी अवनीष गुप्ता ने नापतौल विभाग की टीम के साथ अनिल सिंह परिहार, रेखा सोनी ने पवन ऑयल लिमिटेड डोमपुरा, आशीर्वाद वीर चेतक ब्राण्ड के सेम्पल कलेक्ट किए। इसके बाद मौके पर सरसों तेल का एसेंस भारी मात्रा में जप्त किया गया है। खाली बोतल जिनका प्रयोग किया जा रहा था वह नापतोल विभाग के अनुसार कम थीं उन्हें भी जप्त किया गया है। इसकेे अलावा 146 टीन कार्टून एसेंस, 162 टिन अन्य सामग्री, 750 किलो टिन, 132 कार्टून, 300 किलो सरसों तेल आदि सामग्री जप्त की गई जिसकी कीमत तकरीबन 45 लाख रूपये बताई जा रही है। तेल मिलाये जा रहे कई अपमिश्रित पदार्थ जप्त किए गए हैं और नापतोल विभाग ने उन टिन और कार्टूनों को जप्त किया गया है जिसमें कम सामग्री भरी जाती थी। पवन ऑयल प्राईवेट लिमिटेड के चार डायरेक्टरों को नोटिस जारी किए गए हैं जिसमें रामप्रकाश अग्रवाल, रामकुमार गुप्ता, राहुल वर्मा एवं ओमप्रकाश शिवहरे के नाम शामिल हैं।खाद्य विभाग की टीम ने पवन आयल मिल को शील्ड कर दिया है।
Tags
murena