मंत्री श्री बघेल ने मनावर तहसील के डूब क्षेत्र का किया भ्रमण | Mantri shri baghel ne manawar tahsil ke dub shetr ka kiya bhraman

मंत्री श्री बघेल ने मनावर तहसील के डूब क्षेत्र का किया भ्रमण

मंत्री श्री बघेल ने मनावर तहसील के डूब क्षेत्र का किया भ्रमण

मनावर (पवन प्रजापत) - प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकारण एवं पर्यटन विभाग मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने रविवार को धार जिले के मनावर तहसील के सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित ग्रामो को भ्रमण किया। श्री बघेल ने इस अवसर पर ग्रामीणो की समस्याऐं सुनी। श्री बघेल ने ग्राम सेमल्दा, अछौदा, एकलबारा गांगली सहित अन्य ग्रामो का भ्रमण किया और जल स्तर का अवलोकन भी किया। श्री बघेल ने ग्राम सेमल्दा तथा एकलबारा में आयोजित चौपाल में भाग लिया और इस चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि डूब प्रभावित परिवारो की समस्या का समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जाऐगे। श्री बघेल ने कहा कि मैं आज की स्थिति में आप लोगो से बात कर रहा हूॅ। पहले जो गलती हुई थी उस गलती को सुधार कर आगे बढेगे। आप लोगो को जितना लाभ दे सकते है। उतना लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे है। जन लोगो की सम्पति व जमीन चले गई के उनके दर्द को मै समझता हूॅ । 
      
मंत्री श्री बघेल ने मनावर तहसील के डूब क्षेत्र का किया भ्रमण

श्री बधेल ने दल प्रभारी को निर्देश दिये है कि वे डूब प्रभावितो को पुनः सर्वे करे। सर्वे कार्य निष्पक्ष रूप से किया जावे। पात्र व्यक्ति सर्वे में न छूटे इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजंस्व को निर्देश दिये है कि 16 सितम्बर को ग्राम सेमल्दा में शिविर आयोजित किया जावे। यह शिविर सुबह 10.30 बजे से 5 बजे तक जारी रखा जावे। इस शिविर में भू-अर्जन अधिकारी, दल प्रभारी तथा राजस्व अमला मौजूद रहेगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये है कि वे प्रतिदिन गांव में भ्रमण करे और प्रगति से क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराऐ। साथ ही फोटो व वीडियो ग्राफी भी करवाई जावे। 
       
मंत्री श्री बघेल ने मनावर तहसील के डूब क्षेत्र का किया भ्रमण

श्री बघेल ने कहा कि जिन लोगो ने प्रकरण न्यायालय में दर्ज किये है उनकी मदद के लिए 2-3 अच्छे वकीलो की सेवाऐ दी जावेगी। जो उनके प्रकरणो में पेरवी करेगे। श्री बघेल ने कहा कि केफीयत हटाये और पात्र लोगो को मुआवजा प्रकरण तैयार कर भेजे ताकि मुआवजा राशि स्वीकृत की जा सके। श्री बघेल ने कहा कि जहॉ संभव है वहॉ पुलियॉ तथा सड़क का निर्माण किया जावेगा। श्री बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पुर्नवास स्थलो पर पानी, बिजली तथा अन्य बुनियादी सुविधाऐं सुनिश्चित करे। श्री बघेल ने कहा कि पंचनामा के लिए कलेक्टर द्वारा समिति गठित की गई है। इस समिति द्वारा जो निर्णय लिया जावेगा। वह मान्य करना पडेगे। 

आयुक्त नर्मदा घाटी विकास श्री पवन_शर्मा ने कहा कि प्रभावित लोगो के पटटे की जमीन की रजिस्ट्री के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाऐगा। रजिस्ट्री तहसील तथा विकासखंड स्तर पर करने की व्यवस्था की जावेगी। साथ ही व्यक्तियों को बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जाऐगा। इस अभियान की रूप रेखा तैयार की जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री #हीरालाल_अलावा ने भी संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post