वन परिक्षेत्र में नील को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी | Van parishetr main neel ko agyat vyakti ne goli mar di

वन परिक्षेत्र में नील को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी

वन परिक्षेत्र में नील को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी

थांदला (कादर शेख) - थाना क्षेत्र के सुजापुरा गांव के जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर नीलगाय की कर दी हत्या मौके पर नीलगाय को देखने के लिए  ग्रामीणों की लगी भीड़ जिसकी खबर जंगल के चौकीदारो  द्वारा जंगल में घूमने के दौरान उनकी नजर जब अचानक नीलगाय पर पड़ी तो वह भी दंग रह गऐ । देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा थांदला वन परिक्षेत्र अधिकारियों को सूचना दी गई है । ग्रामीणों को इस घटना से काफी दुःख हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि किसी अज्ञात लोगों द्वारा इस गाय को बंदूक की गोली मारकर हत्या की गई है प्रशासन इसकी सख्त जांच करे और दोषियों को सजा दी जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post