भारत रत्न राजीव गांधी पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ के शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में 'भारत रत्न राजीव गांधी' कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में कार्यक्रम अध्यक्ष व समन्वयक डॉ० पूजा तिवारी के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ की गई। व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत युवा संकल्प वर्ष 2019 हेतु आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ० साक्षी सहारे एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक समारोह में उपस्थित थे। महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मीडिया प्रभारी निरंजन सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रमोद श्रीवास, द्वितीय देवकी मिनोटे,एवं तृतीय स्थान पर आकाश निर्मलकर रहे। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सायमा सरदेशमुख, डॉ आशीष मेश्राम, मनीष कुमार ठाकुर, डॉ कपिल खरे ने नीर क्षीर विवेक का परिचय दिया। प्राचार्य पूजा तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव जी ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन अजीत सिंह गौतम ने किया। आभार डॉ तबस्सुम अंसारी ने माना। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक दिनेश मेश्राम, रेहाना अंसारी, डॉ रामकुमार उसरेठे, जाफर जिलानी सहित सभी प्राध्यापको एवं विद्यार्थी महमूद अली, गणेश चौधरी, दीपक खानवे, विवेक राजपूत एवं उबेद खान का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। उपस्थित रहा।
Tags
chhindwada