उमराह पर जा रहे इमरान काकर का इस्तक़बाल किया गया
धार - के जी एन मोला मिसकीन मदद कमिटी की सरपरस्ती में एव राही फ्रेंड्स क्लब, मस्तान मित्र मंडल, सामाजिक संघठन द्वारा इमरान काकर का इस्तकबाल किया गया। इस्तकबाल का आगाज कार्यक्रम के मुख्य अथिती युवा समाज सेवी केजीएन मोला मिस्किन मदद कमेटी के सरपरस्त बागवान साहब के दस्ते मुबारक से किया गया इस अवसर पर काकर समाज अध्यक्ष आजम राही, नायाब सदर वासिम काकर, केजीएन मोला मिसकीन मदद सदर तबरेज कुरेशि, शहरुख सोयम, अकरम शेख एडवोकेट, साजिद धारवी, कलीम बाबा, टीपू भाई, फरीद भाई, सेहनवाज, काकर सहित शहर के अनेक युवाओ ने इमरान भाई का इस्तकबाल किया इमरान भाई आने वाले सभी मेहमानो का शुक्रिया अदा किया उक्त कर्यक्रम की जानकारी सेहजाद काकर साहब द्वारा दी गयी।