त्यौहारों पर भी ठेकेदार की मनमानी, खुदाई से व्यापार हो रहा प्रभावित, श्रद्धालु होंगे परेशान जिम्मेदारो मोन
धरमपुरी (गोलू पटेल) - सीवरेज लाईन ठेकेदार द्वारा त्यौहारों का ध्यान भी नही रखा जा रहा है पहले ही नगर की कई जगह सड़कें खुदी पड़ी है ऐसे में और अब मुख्य तारापुर चौराहे वाला मुख्य मार्ग पर खुदाई चालू कर दी है जिससे नवरात्रि पर्व के दौरान दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।वही इससे व्यापार के साथ साथ यातायात भी प्रभावित हो रहा है।लोगों का कहना है कि इस काम को अभी रोक देना चाहिए इससे लोगों को त्योहार के मौके पर परेशानी नहीं होगी।आपको बता दे विगत कई महीनों से जारी सीवरेज लाईन का कार्य लोगो के लिए परेशानियों का कारण बन गया है ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किये जाने से लोगो मे रोष है।बाजारों में व्यवसायियों के साथ रिहायशी क्षेत्र में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुए है जो समझ से परे है।
व्यापारियों का कहना है कि सीवरेज लाईन के कार्य के चलते जहा आज अमावस्या पर व्यापार प्रभावित हुआ है।वही कल से नवरात्रि का पर्व आरम्भ होगा और ऐसे में खुदी सड़को से मुश्किले खड़ी होगी।आपको बता दे तारापुर चौराहा नगर का मुख्य मार्ग है इसी मार्ग से बसों का आवागमन भी होता है जो सीवरेज की खुदाई के कारण अन्य मार्ग से बसे बस स्टेण्ड पहुँच रही है।जिससे यात्रियों को भी दिक्कते उठाना पड़ रही है,लोगो का कहना है नवरात्रि पर्व के मौके पर तो काम को रोक देना चाहिए। ऐसा काम नहीं करें, जिससे बाजार पर काम के कारण व्यवसाय पर असर हो रहा है।बाजार आने वाले ग्राहक दुकानों के सामने मिट्टी खुदाई को देखकर रुकते ही नहीं है।एक तो पहले ही व्यापार पर बारिश की मार है और अब सीवरेज लाईन ने कमर तोड़ दी है।
Tags
dhar-nimad

