नवरात्रि की तैयारियां पूर्ण, रविवार से चढ़ेगा मातारानी के दरबार में गरबो का रंग
थांदला (कादर शेख) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मठवाला कुआ गरबा महोत्सव थांदला समिति द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है | समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन 28 सितंबर से 8 अकटुम्बर तंक गरबा खेला जाएगा जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है | प्रतिदिन मातारानी के भक्तों द्वारा 8.30 बजे मातारानी की आरती काने के पश्चात गरबा खेला जाएगा जिसके लिए समिति द्वारा पाण्डल में आकर्षण विद्युत सज्जा की गई है एव गरबा में थांदला की सुप्रसिद्ध बेंड आर्केस्ट्रा लक्ष्मी बेंड की आर्केस्ट्रा इस गरबा आयोजन में नंदिश-बंदिश की सुपरहिट जोड़ी के साथ बाहर से आये मधुर संगीत के माद्यम से मातारानी के गरबा संगीत पर सबको थिरकने पर मजबूर कर देगी और इनका संगीत में साथ देने के लिए इंदौर की गायिका कविता यादव भी मातारानी की भक्ति के लिए नवरात्रि में हमारे बीच उपस्थित रहेगी और अपनी मधुर आवाज से सभी भक्तों को मातारानी की भक्ति में ओतप्रोत करेगी इसके अलावा प्रतिदिन गरबा खेलने वाले युवक युवतियों को प्रोतसाहन इनाम भी दिए जाएंगे इसके अलावा मुख्य रूप से प्रतिदिन बेस्ट गरबा बेस्ट ग्रुप बेस्ट कपल बेस्ट गरबा ड्रेस के इनामों से भी प्रोत्साहित किया जाएगा | मठवाला कुआ गरबा महोत्सव समिति द्वारा सभी भक्तोँ से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक की संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनावे ।
Tags
jhabua
