फ़ूटतालाब में माँ की घटस्थानपना के साथ प्रारंभ होगा भव्य गरबा रास | Fut talab main maa ki ghatsthapna ke sath ke sath prarambh hoga bhavy garba raas

फ़ूटतालाब में माँ की घटस्थानपना के साथ प्रारंभ होगा भव्य गरबा रास

फ़ूटतालाब में माँ की घटस्थानपना केँ साथ प्रारंभ होगा भव्य गरबा रास

ग्रुप वाईज़ श्रेष्ठ गरबा करने वाले ग्रुपो के साथ बेस्ट कपल को भी मिलेंगे बड़े पुरुस्कार

अंबा जी और पावागढ़ की पवित्र ज्योत से प्रज्जवलित होगा प्रदेश का माँ की आराधना का पवित्र महोत्सव

फ़ूटतालाब में माँ की घटस्थानपना केँ साथ प्रारंभ होगा भव्य गरबा रास

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - प्रदेश केँ सबसे चर्चित और अपने धार्मिक महत्व के चलते आस्था केँ सर्वोच्च केंद्र बन चुके तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारूति नँदन हनुमान मंदिर पर आयोजित होने वाले नवरात्री महोत्सव का श्रीगणेश आज से हो जाएगा l  आयोजन समिति केँ वरिष्ठ सदस्य श्रीसुरेशचंद्र पूरणमल जैन , राजेश रिंकू जैन , जैकी जैन और मंदिर के महंत श्रीमुकेशदास जी महाराज ने बताया कि अंबा जी और पावागढ़ की पवित्र ज्योत से घटस्थापना कर  माँ की आराधना का  ये पवित्र महोत्सव प्रज्जवलित होगा  l  प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रुप केँ माध्यम से माँ की आराधना में श्रेष्ठ गरबा करने वाले ग्रुपो  को ग्रुप वाईज प्रथम , द्वितीय , तृतीय पुरुस्कार केँ साथ बेस्ट कपल को भी  पुरुस्कार सामिति द्वारा  प्रदान किये जाएँगे l ग्रुप वाईज प्रथम 1 लाख 21 हजार , ग्रुप वाईज़ द्वितीय 71 हजार रुपये और ग्रुप वाईज तृतीय पुरस्कार 51 हजार रुपये का रहेगा l वही बेस्ट कपल को 11 हजार का पुरुस्कार दिया जाएगा l उल्लेखनीय हैँ की यहाँ की ग्रामीण परपंराओं को धर्म केँ प्रति मजबूत करने और स्थानीय समुदाय को अगाध आस्थाओं से भरने  वाले इस आयोजन में स्थानीय और जिले के ग्रामीण अंचलों केँ ग्रुप भी पूरे उत्साह के साथ भाग लेते है l श्रीमती सीमा जैन , श्रीमती नीता जैन , पूजा जैन , बिन्नी , पूर्वा और अंतिम बाला जैन ने इस बार भी ग्रामीण अंचलों से अधिक से अधिक मातृशक्ति से आयोजन में पधारने का विनम्र आग्रह किया हैं । पुरुषों और महिलाओ के किये भव्य और अलग अलग व्यव्यस्था की गई है l फुटतालाब में विधुत सज्जा से जगमगाते पंडाल का आकर्षण देखते ही बन रहा हैं l मंदिर में विराजित श्रीराम के प्रिय भक्त हनुमान जी , श्रीगणेश  माँ पार्वती भोलेनाथ , साँवरिया सेठ , माँ अंबे ,  माँ महालक्षमी , माँ सरस्वती की  प्रतिमाओं  का जीवंत और भावपूर्ण श्रृंगार किया है l  अहमदाबाद , बड़ोदा और इंदौर केँ कलाकारों के गरबे इस बार आयोजन का मुग्ध कर देने वाला आकर्षण रहेंगे l श्रीजैंन और आयोजन सामिति के सभी सदस्यों ने नगर , प्रदेश और जिले केँ धर्म प्रेमी बधुओं और माताओं बहनों से प्रतिदिन फ़ूटतालाब में होने वाली माँ की महाआरती और गरबे में आने का आग्रह किया हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post