रोटरी क्लब ने किया शिक्षक का सम्मान | Rotary club ne kiya shikshak ka samman

रोटरी क्लब ने किया शिक्षक का सम्मान

रोटरी क्लब ने किया शिक्षक का सम्मान

धामनोद (मुकेश सोडानी) - शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब  धामनोद द्वारा शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एम एल महाजन सर का उसके निवास पर जाकर स्वागत किया गया।  क्लब के सभी अधिकतर सदस्य उनके विद्यार्थी रह चुके हैं सबने चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया इस अवसर पर क्लब द्वारा उन्हें शॉल श्रीफल सहित राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए रोटरी नेशनल बिल्डर अवार्ड कलम मिठाई एव गिफ्ट देकर सम्मान किया। पुराने छात्रों के साथ अपने सम्मान से महाजन सर साहब अभिभूत हो गए एवं भावुक होकर सभी का आभार मानते हुए अपने स्कूल के प्रसंग सुनाए और सभी कई समय तक बातचीत करते हुए अपने स्कूल समय को याद करते रहे।उनकी पत्नी एव पुत्र विवेक भी उपस्तिथ थे।  कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र मलतारे ने किया आभार मनीष छाबड़ा ने माना। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विकास पटेल सचिव महेंद्र राठौड़ आशीष मंडलोई योगेंद्र चौहान शिव वर्मा पवन जायसवाल अमित जैन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post