तेज बारिश से मकान के एक हिस्से की दीवार ढही | Tez barish se makan ke ek hisse ki diwar dahi

तेज बारिश से मकान के एक हिस्से की दीवार ढही, करीब हजारो रुपये का हुआ नुकसान

तेज बारिश से मकान के एक हिस्से की दीवार ढही

झाबुआ (हैदर भाई कल्यानपुरावाला) - शुक्रवार को हुई तेज बारिश से स्थानीय टीचर्स कॉलोनी में कच्चे मकान के एक हिस्से की दीवार ढह गई, गनीमत यह रहीं कि परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई। दीवार गिरने से मकान में रखे कुछ आवष्यक सामानां में टूट फूट हुई। मकान मालिक के अनुसार करीब 30 हजार रू. का नुकसान हुआ। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना 13 सितंबर, शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे की है। बीते गुरूवार रातभर बारिश के बाद शुक्रवार को भी तेज बारिष का क्रम चलने से टीचर्स कॉलोनी में रहने वाली सोना पीतलेरे (कालानी) के कच्चे मकान के प्रथम कमरे की एक हिस्से की दीवार अचानक भर - भराकर गिर गई। यह घटना तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में थे, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। मौके से परिवार के सदस्य प्रवीण कालानी ने इसकी सूचना क्षेत्र के पटवारी को दी। प्रवीण कालानी के अनुसार दीवार सहित अन्य सामान क्षतिग्र्रस्त होने से करीबन 30 हजार रू. नुकसान का आकलन उन्होंने लगाया है। साथ ही जिला प्रशासन से नुकसानी का मुआवजा देने की मांग की हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post