टेटे परिवारों के निवास पर महालक्ष्मी की हुई स्थापना
आज महालक्ष्मी को लगाया 56 व्यंजनों का भोग
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - मोहखेड़ विकास खंड के ग्राम मऊ में बंडु सोनी टेटे के निवास स्थान पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुवार को महाराष्ट्रीयन मराठी संस्कृति से जुड़े परिवारों के घर पूजा अर्चना के साथ महालक्ष्मी की स्थापना की गई। इस अवसर पर टेटे परिवारों के द्वारा साज, सजावट और श्रृंगार के साथ महालक्ष्मी ढाई दिन के लिए विराजमान करते हुए आकर्षण का केंद्र बनी रही है,मऊ ग्राम के श्रद्धालु परिवार के द्वारा पूरे धार्मिक आस्था और संस्कृति के साथ महालक्ष्मी की स्थापना कर 56 व्यंजनों का भोग भी चढ़ाया जाता है।
ज्ञात हो कि नगर और क्षेत्र में महालक्ष्मी की स्थापना बड़े पैमाने पर की जाती है, और ढाई दिन तक महालक्ष्मी स्थापित परिवारों में पूजा अर्चना आरती का दौर चला। प्रथम दिवस महालक्ष्मी की स्थापना के बाद, दूसरे दिन महालक्ष्मी को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की गयी। पश्चात महाप्रसादी का वितरण भी दूसरे दिन किराया गया। ज्ञात हो कि मऊके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी महालक्ष्मी की स्थापना की गई पश्चात तीसरे दिन माता महालक्ष्मी का पूरे धार्मिक वातावरण में विसर्जन किया जाता है। स्थापना के दूसरे दिन श्रद्धालु आम जनमानस भी महालक्ष्मी स्थापना परिवारों के यहां महालक्ष्मी के दर्शन करने पहुंचे।
Tags
chhindwada