त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधित कांग्रेस की बैठक संपन्न | Teistariy panchayat chunav sambandhit congress ki bethak

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधित कांग्रेस की बैठक संपन्न

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधित कांग्रेस की बैठक संपन्न

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय विधायक कार्यालय पर रखी गई बैठक में थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने उपस्थित कांग्रेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगाह किया कि पूरी जनपद के समस्त पंचायतों में एक समवय समिति गठित करके उसमें महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के सुझाव एवं जनपद  को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त व्यक्ति को सरपंच बनावे ताकि वह पंचायत में लगे गांव का विकास कर सके साथ ही कांग्रेश संबंधित एक ही व्यक्ति सरपंच पद के लिए खड़ा हो एवं जनपद व जिला पंचायत में पढ़ा लिखा एवं योग्य व्यक्ति का चयन करें कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़े एवं अधिक से अधिक पंचायतों एवं जनपद पर कच्चा करें आगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधित कांग्रेस की बैठक संपन्न

श्री भूरिया ने कहा कि हमारी सरकार ने 8 माह  के कार्यकाल में कर्ज माफी निराश्रित पेंशन वाह कन्या विवाह एवं कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर जन हितेषी कार्यों को अंजाम दिया है हमें इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है इस अवसर पर ब्लैक कांग्रेश कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर भुरका भाई फतेह सिंह नायक सरपंच गण रामचंद्र वसुनिया वसना डामोर बदिया मेडा पप्पू कतिजा बदहींग भूरिया बल्लू डामोर राकेश भूरिया शांति डामोर कालू भूरिया जाम सिंह वसुनिया फागुन मुनिया दुरबान गरवाल पार्षद आनंदीलाल पडियार अली असगर बोहरा अमित ललवाणी विक्की डोडिया रोशन बारिया बहादुर हटीला पप्पू सहलोत सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधित कांग्रेस की बैठक संपन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post