सर्वपितृ अमावस्या पर हजारो लोगो ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुपकी
शरीर मे आ रहे देवी देवताओं ने किया बाहरी बाधाओ को दूर
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में नावघाट खेड़ी स्थित माँ नर्मदा के तट पर शनिवार को सर्वपितृ अमावस्या के शुभअवसर पर हजारो श्रद्धालुओं के उमड़े जन सैलाब ने आस्था की डुपकी लगाई। श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर दानपुण्य भी किया। इस दौरान बाहरी बाधाओ को दूर करने वाले बड़वा - भोपाओ की भीड़ लगी रही। बड़वा भोपाओ के शरीर मे आ रहे देवी देवताओं ने नर्मदा जल में खड़े होकर भक्तो की हवा पवन बाहरी बाधाओ को दूर किया।
पंडित गिरजाशंकर अत्रे ने बताया कि शनिवार के दिन सर्वपितृ अमावस्या होने से इस दिन का महत्व कई ज्यादा बढ़ गया है। खास बात यह है कि लगभग 20 सालो बाद आज के दिन सर्वपितृ अमावस्या और शनि अमावस्या का मिलकर एक खास संयोग बना हैं। इस संयोग में पितरों की विदाई करने से उनके वंशजों को सौभाग्यकी प्राप्ति होती है।
Tags
khargon