तीन चरणों मे चलेगा स्वचछता ही सेवा अभियान
धमानोद (मुकेश सोडानी) - स्वचछ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछता सर्वेक्षण 2020 के तहत भारत सरकार के निर्देशअनुसार तीन चरण में होने वाला है स्वचछता ही सेवा अभियान की शुरूवात नगर परिषद धामनोद ने की इसके माध्य्म से नगर परिषद के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग में रैली निकालकर नागरिकों को स्वचछता ही सेवा अभियान से जोड़ने और स्वचछता बनाये रखने के लिये जागरूक किया जा रहा है
मंगलवार को नगर परिषद की सहयोगी संस्था अनिमेष सामाजिक उत्थान समिति के टीम के सदस्यों ने प्लास्टिक के बारे में लोगो को सिंगल यूज़ प्लास्टिक खत्म करने के लिये जागरूक किया गया
इसके सात ही उन्हें प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के संबद्ध में जानकारी देते हुये लोगो को स्वचछता बनाये रखने और गंदगी, न करने देने के लिये प्ररित किया गया ओर लोगो को प्लास्टिक की पोलेथिन को यूज़ न करने की सलाह दी और कपड़े और जुट के बैग का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
Tags
dhar-nimad