ताम्र परियोजना मलांजखण्ड में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती | Tamr pariyojna malajkhand main dhoom dham se manaya gaya vishvkarma jayanti

ताम्र परियोजना मलांजखण्ड में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती

ताम्र परियोजना मलांजखण्ड में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती

बालाघाट (टोपराम पटले) - हिन्दुस्तान कापर ताम्र परियोजना मलांजखण्ड में पहली बार विश्वकर्मा जयंती धुमधाम से मनाया गया है पिछले 40 वर्षों लगातार विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है परन्तु इस वर्ष कुछ हटके उत्सव मनाया जा रहा है पहले सभी विभागों में अपने अपने आधार से मनाया जाता था और सभी विभागों में विश्वकर्मा जी मुर्ति स्थापित किया जाता था लेकिन इस बार एक जगह सामुहिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमे भारतीय खनिज मजदूर संघ मलांजखण्ड का योगदान सराहनीय रहा है और उसमें विशेष रूप से भारतीय खनिज मजदूर संघ के महासचिव जी एन रजावत का योगदान बहुमूल्य रहा है।  साथ ही इस महाउत्सव कार्यक्रम में बाहर से आने वाले दर्शकों के लिए  लगभग 8 हजार लोगों के लिए खिचड़ी का आयोजन किया गया है।वहीं पुलिस के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। लाखों की संख्या में लोग  उपस्थित नहीं रहे।

ताम्र परियोजना मलांजखण्ड में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती

Post a Comment

Previous Post Next Post