भाजपा कार्यकर्ताओं ने गढ़ी में मनाया सेवा सप्ताह दिवस
बालाघाट (टोपराम पटले) - बैहर तहसील के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमुल्य समय दिया और वहाँ पहुचकर स्वस्थ सुविधाओं का जायजा लिया।अस्प्ताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।सभी ने मिलकर हॉस्पिटल परिसर की साफ सफाई की और रानीदुर्गावती चौक पहुचकर वहाँ भी सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान बैहर के पूर्व विधायक श्री भगतसिंह नेताम, श्रीमती अनुपमा नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुश्री सोनाली कुशराम पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमरोतिन धुर्वे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री बुद्धसिंह धुर्वे, श्री गजानंद तांडे,श्री प्रेमसिंह धुर्वे,श्री प्रकाश बंधेया,साजिद खान,मनोज ठाकुर,बिसराम सदाफल,और युवा मोर्चा से श्री टेकलाल धानेश्वर मंडल महामंत्री श्री अमित मिश्रा,उपाध्यक्ष मंडल बैहर,विनोद हरिद्वाज,अजय रजक,शिवा नेताम,सरवन अलवरे,और आजीविका मिशन की हमारी बहने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही ।इस दौरान नेताम जी ने बताया की भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।इसके चलते जगह जगह स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।जल संरक्षण व सवर्धन सिंगल युज प्लास्टिक से मुक्ति के सकल्प जिसे विषयों पर अभियान जन जन तक पहुँचाकर उन्हें भागीदार बनने के लिए प्ररित किया जा रहा है।और प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया भी गया ।
Tags
dhar-nimad