मंडी व्यापारियों ने किया कृषि उपज मंडी के नए सचिव का स्वागत
धार - कृषि उपज मंडी के नए सचिव मोहदय श्री राकेश जी दूबे का स्वागत मंडी व्यापारी द्वारा मंडी के कोषाध्यक्ष विष्णु जी राठौड़ के ऑफिस पर किया गया । जिसमें मंडी के व्यापारी अध्यक्ष महेंद्र जी धोखा एवं स्वयं कोषाध्यक्ष विष्णु जी राठौड़, उपाध्यक्ष पंकज जी जैन, एवं मंडी कार्यकारिणी एवं सभी व्यापारी सदस्य श्रेणिक जी गंगवाल ,संजय जी जैन,आशीष जी काकरिया, प्रमोद जी जैन , मोहन जी देवड़ा , प्रकाश जी जैन, प्रवेश जी अग्रवाल ,दीपक पुष्पद, नरेंद्र पाटीदार , मनीष अग्रवाल, राजेन्द्र जैन, शिव सवराया,सभी के द्वारा नए मंडी सचिव जी का हार्दिक स्वागत किया गया।और व्यापारियों के द्वारा मंडी की निम्न समस्याओं के बारे में श्री मान सचिव जी महोदय को अवगत कराया गया । आने वाले समय में नई फसल की आवक बहुत रहेगी व्यापारियों द्वारा ताल मेल से व्यापार किया जाना है । एवं सचिव महोदय द्वारा व्यापारियों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया गया।
Tags
dhar-nimad