ताजियों के ठंडे होने के साथ ही दस दिवसीय मोहर्रम का समापन | Tajiyo ke thande ke sath hi das divasiy moharram

ताजियों के ठंडे होने के साथ ही दस दिवसीय मोहर्रम का समापन

ताजियों के ठंडे होने के साथ ही दस दिवसीय मोहर्रम का समापन

बड़वाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह में चोरल नदी कर्बला पर ताजियों के ठंडे होने के साथ ही दस दिवसीय मोहर्रम पर्व का समापन हुआ।

मंगलवार को दिन एवं रात्रि में निकलने के बाद ताजियों को मौलाना आजाद मार्ग पर रात्री विश्राम कराया गया। बुधवार सुबह से मुस्लिमजनों ने ताजियों के दर्शन कर लोभान जलाया।इसके साथ ही कई समाजजनों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर तुलादान भी किया। 

ताजियों के ठंडे होने के साथ ही दस दिवसीय मोहर्रम का समापन

दोपहर एक बजे मौलाना आजाद मार्ग से ताजियों का विसर्जन के लिये जुलूस निकलना प्रारम्भ हुआ जो गणेश मार्ग,गोल बिल्डिंग झंडा चौक,कालंका माता जयंती माता रोड़ होते हुए शाम 4 बजे कर्बला पहुंचा। कर्बला पर जायरीनो ने अपने 30 से अधिक छोटे-बड़े ताजियों का विसर्जन किया गया। जो देर शाम तक चलता रहा।

जुलुस में शामिल धर्मावलम्बियों के लिए विभिन्न स्थानो पर छबील एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी। कर्बला पर ऐहले इस्लाम कमेटी द्वारा विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया था। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News