विधायक सुश्री भूरिया ने किया निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
जोबट (अली असगर बोहरा) - क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक बहन कलावती भूरीया ने आज जोबट विधानसभा के कठिवाड़ा ब्लॉक के ग्राम काबरी सेल में 17.48 लाख रुपये की लागत से माध्यमिक विद्यालय भवन का भूमिपूजन व गेती चलाकर शुभारंभ किया इस मौके पर उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार, कट्ठीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस पारसिंह बारिया,ओम गुप्ता सेठ, लूलू भाई, कांग्रेस कार्यकर्ता, आई टी सेल जीतू अजनार और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।