स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने परिवार सहित हवन में डाली आहुति
उच्चिष्ट महागणपति मन्दिर में विश्व की सुख शांति समृद्धि के चल रहा हवन
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के इंदौर इच्छापुर हायवे पर सनावद के समीप स्थित उच्चिष्ट महागणपति मन्दिर में विश्व की सुख शांति समृद्धि के लिए मंदिर में चल रहे विशेष पूजन व पण्डित लसंदीप बर्वे द्वारा किये जा रहे दिव्य यज्ञ में प्रदेश के स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने भी परिवार सहित पहुचकर धर्मलाभ लेते हुए हवन में आहुतियां डाली।
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि देश मे शांति हो विकास हो मध्यप्रदेश में विकास की एक लहर दौड़े जो मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का स्कल्प है वचन बध्य है की मध्यप्रदेश का विकास हो उन्नति हो प्रगति हो आम नागरिक का विकास हो सुख और शांति से जीवन व्यतीत करें।
Tags
khargon