स्वप्न में भक्त को दर्शन देकर मातारानी ने दीया जमीन में दो माता रानी की प्रतिमाओं के विराजमान होने का पर्चा | Swapn main bhakt ko darshan dekar matarani ne diya zameen main do mata rani ki pratimao

स्वप्न में भक्त को दर्शन देकर मातारानी ने दीया जमीन में दो माता रानी की प्रतिमाओं के विराजमान होने का पर्चा 

स्वप्न में भक्त को दर्शन देकर मातारानी ने दीया जमीन में दो माता रानी की प्रतिमाओं के विराजमान होने का पर्चा

भक्तों से भगवान ने स्वप्न में कहां मुझे निकालकर नवरात्रि में करें घट स्थापना

पेटलावद (मनीष कुमट) - तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोकमपुरा निवासी वालचंद पिता मंन्सूर भूरिया  को शुक्रवार मध्य रात्रि में मां जगदंबा ने स्वप्न में आकर दर्शन दिए व कहा कि झकनावदा- तारखेड़ी मार्ग पर मेरी प्रतिमा उस स्थान पर जमीन में गड़ी है ,तुम जाओ और प्रतिमा को विधि-विधान पूर्वक निकालकर गाजते-बाजते हर्षोल्लास के साथ अपने गांव लाकर ,उन्हें नवरात्रि के शुभ अवसर पर विराजमान कर सेवा पूजा करो। उसी क्रम में जब वालचंद पिता मनसूर भूरिया मोकमपुरा ने सुबह नींद से जाग कर उक्त स्वप्ना में आए विवरण को ग्रामीण पंचों के बीच रखा जिसके बाद पंचों द्वारा शुभ मुहूर्त निकाल कर मोहकमपुरा से भक्तों की भीड़ एकत्रित कर तारखेड़ी घाटी पर पहुंचे। जिसके बाद वालचंद ने स्वप्न में आई जगह को देखकर उस स्थान पर विधि-विधान पूर्वक खुदाई की जिसके पश्चात खुदाई में 2 माता रानी यह प्रतिमा ने साक्षात  स्वप्न में दिखाई दे रही मूर्ति के रूप में ही दर्शन दिए। जिसके बाद समस्त भक्तों ने ढोल धमाकों के साथ माता रानी की जय घोष लगाते हुए उक्त प्रतिमा को ट्रैक्टर में विराजमान कर अपने गांव मोकमपुरा की ओर ले गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post