अतिवृष्टि से में हुए नुकसान का आकलन करे - विधायक, मेड़ा | Ativrashti se main hue nuksan ka aaklan kare

अतिवृष्टि से में हुए नुकसान का आकलन करे - विधायक, मेड़ा

अतिवृष्टिसे  में हुए नुकसान का आकलन करे - विधायक, मेड़ा

धमानोद (मुकेश सोडानी) - अतिवृष्टिसे  छेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने  शनिवार को विधायक पाची लाल  मेड़ा ने आइटीआइ में समझता कृषि अधिकारियों  और पटवारियों के सम्मुख बैठक ली जिसमें विधायक मेड़ा  ने सभी प्रशासन विभागों के अधिकारियों को किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर  सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। बैठक में   बताया कि किसानों की फसलें  आतिव्रष्टि से प्रभावित हो रही है तथा लगातार हो रही बरसात से नुकसान का आकलन एवं उचित   मुवावजा देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए  इस विषय में विधायक मेड़ा ने बताया कि जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई है उनके आकलन के लिए कृषि विस्तार अधिकारी और अन्य विभाग के जवाबदारो को अवगत कराकर शीघ्र रिपोर्ट बुलाई है  बताया गया कि पूरे धरमपुरी तहसील में अतिवृष्टि से सोयाबीन के साथ-साथ मुख्य रूप से कपास की फसल प्रभावित हुई है किसानों को पर्याप्त नुकसान का मुआवजा मिले इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए

अतिवृष्टिसे  में हुए नुकसान का आकलन करे - विधायक, मेड़ा

इस समय धामनोद मंडी में कपास की आवक शुरू हो जाती थी

गौरतलब है कि विगत वर्ष इस माह में धामनोद मंडी में सबसे अधिक आने वाली  उपज कपास की बंपर आवक शुरू  हो जाती थी लेकिन इस वर्ष आवक  नगण्य  के समान है निश्चित रूप से किसानों को बड़ी नुकसानी का सामना अतिवृष्टि के कारण उठाना पड़ रहा है इसके लिए पर्याप्त मुआवजा मिले ऐसे निर्देश दिए गए साथ-साथ जिन किसानों  का  फसल बीमा है की रिपोर्ट भी मांगी गई गौरतलब है कि अधिक वर्षा से  बोई  हुई फसल सोयाबीन एवं अन्य मक्का आदि दोबारा अंकुरित होने लगी जीससे किसानों को बड़ी नुकसानी का सामना उठाना पड़ा   मेड़ा ने सभी किसानों को पर्याप्त मुआवजा मिले इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ साथ बताया गया की  कोई भी किसान मुआवजे  से वंचित न रहे इसके लिए निष्पक्ष रूप से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही  बैठक में समस्त  पटवारी तहसीलदार अजमेर  सिंह गोड़ नायब तहसीलदार सोनिका सिंह तथा विधायक के साथ शब्बीर पहलवान कमल यादव   विनय पाटीदार संजय पाटीदार आदि  उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post