नारी के सम्मान में, पेटलावद जैन समाज मैदान में | Nari ke samman main petlawad jain samaj maidan main

नारी के सम्मान में, पेटलावद जैन समाज मैदान में

नारी के सम्मान में, पेटलावद जैन समाज मैदान में

दिल दहला देने वाली घटना से आमजन में आक्रोश

पेटलावद (मनीष कुमट) - गत दिवस रतलाम में स्कूली छात्रा के साथ हुए गेंग रेप के मामले में समस्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सकल जैन समाज पेटलावद की ओर से समाज की समस्त विभिन्न सामाजिक संस्थाए सामूहिक रूप से एकजुट होकर घटना के विरोध में आज शनिवार को तहसीलदार को एक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग करते हुए उक्त घटना के विरोध में ज्ञापन दिया गया।

समस्त जैन समाज के लोग जैन पंचायती नोहरे पर एकत्रित होकर एक साथ तहसील कार्यलय पहुचें घटना के विरोध में सकल जैन समाज की ओर से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

उक्त ज्ञापन में बताया गया कि रतलाम सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की एक बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ है और जो घटना घटित हुई है वह निंदनीय है। इस दिल दहला देने वाली से आमजन में काफी आक्रोश है।

साथ ही समस्त स्कूलों व मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जिससे की इस प्रकार होने वाली नजर रखी जा सके। वही स्कूलों के बाहर घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की बात कही गयी।

नाबालिक स्कूल छात्रा के साथ घटी दुष्कर्म की घटना बहुत निंदनीय है, इस घटना की आज संपूर्ण जैन समाज पेटलावद पूरी तरह अपना कड़ा विरोध दर्ज करता है,

साथ ही पेटलावद जैन समाज इस घटना में लिप्त समस्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है, और इस घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्कूल संचालक व घटनास्थल वाली होटल मालिक पर भी कार्रवाई की मांग करता है ताकि भविष्य में घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

उक्त ज्ञापन का वाचन पंकज जे. पटवा ने किया। साथ ही जितेन्द्र कटकानी, चेतन कटकानी, कीर्तिश चानोदिया, लोकेश भण्डारी व संदीप बरबेटा ने अपने भाव व्यक्त किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post