नदी नाले उफान पर प्रशासन सोया कुंभकरण की नींद
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - बस स्टैंड पर रपट पर पानी उफान पर है उसके बावजूद भी प्रशासन नदी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है रपट के ऊपर पानी इतना खतरनाक जा रहा है कि वाहन टू व्हीलर वाले अपनी जान खतरे में डालकर निकल रहे हैं ऐसा ही उदाहरण हमने वीडियो में देखने को सामने आया है मोटरसाइकिल वाले इस रपट के ऊपर बहते पानी में निकाल रहे हैं कयोंकि मोटरसाइकिल बीच में ही झूले खा रही है कई मोटरसाइकिल वाले अपनी मोटरसाइकिल बीच में मोटरसाइकिल में पानी भरा जाता है बंद हो जाती है कई मोटरसाइकिल वाले गिरते-गिरते पानी में बच्चे हैं वह गंधवानी का प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है यह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है उसके बाद ही प्रशासन जगेगा।
Tags
dhar-nimad