प्रभारी मंत्री जनता के बीच से खुद गाड़ी चलाकर निकले | Prabhari mantri janta ke bich se khud gadi chalakar nikle

प्रभारी मंत्री जनता के बीच से खुद गाड़ी चलाकर निकले


भाजपा विधायक ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मे जायजा लेने पहुचे

रतलाम (अली असगर बोहरा) - जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित हुए व्यक्ति राहत राशि से वंचित नहीं रहे,  यदि कोई व्यक्ति छूट गया हो तो उसको भी तत्काल सूचीबद्ध किया जाएगा। यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने जावरा तहसील के ग्राम पिपलियाजोधा, पीपलोदी, हनुमंत्या गांव में अतिवृष्टि से मकानों, फसलों के नुकसान का जायजा लेते पहुचे,

इस दौरान प्रभारी मंत्री गांव में गलियों तथा मोहल्लों में पहुंचे, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ही झड़प शुरु हो गईं और प्रभारी मंत्री उस झड़प को देखकर उसी बीच से प्रभारी मंत्री सचिन यादव ओर विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ओर के,के, सिह कालूखेड़ा सहित गांव से बाहर निकले और जावरा विधायक के साथ मे प्रभारी मंत्री खुद प्रायवेट वाहन चलाकर मौके से निकलते दिखाई दिया, इस दौरान जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश भरावा, जिला उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़,  के.के. सिंह कालूखेड़ा, सेवा दल जिला अध्यक्ष बालूदास बैरागी,  राधेश्याम बैरागी, सुरेश जाट आदि उपस्थित थे।

जावरा विकासखंड के लगभग 650 मकान सूचीबद्ध किए है और  2 करोड़ 42 लाख रूपए मुआवजा राशि वितरित की जा रही है। प्रभावित परिवारों को 50 किलो अनाज और 5 लीटर केरोसिन तथा 5000 रुपये रसोई सामग्री के लिए दिए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post