सुमित चौधरी बड़वानी जिले के किक - बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त
बड़वानी/सेंधवा (रवि ठाकुर) - महाऋषि विद्या मंदिर, खरगोन में अमेचर किक-बॉक्सिंग एसोसिएशन, मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 27- 28 सितंबर को मध्य प्रदेश स्टेट किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के करीब 13 से अधिक जिलों के 300 से अधिक किक-बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। जिसमें बड़वानी जिले के सेंधवा शहर की सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर सेनसाई सुमित चौधरी (ब्लैक बेल्ट फोर्थ डेन ) को अमेचर किक-बॉक्सिंग एसोसिएशन, मध्य प्रदेश, मेंबर ऑफ नेशनल किक-बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (वाको इंडिया ) द्वारा किक-बॉक्सिंग एसोसिएशन बड़वानी का अध्यक्ष नियुक्त कर प्रदेश के पद अधिकारियों द्वारा नियुक्ती प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुमित चौधरी ने बताया कि बड़वानी जिले के लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि अब जिले के खिलाड़ीयो को भी किक-बॉक्सिंग खेलने के साथ साथ इसमें खेल मे आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। जिले के होनहार प्रशिक्षक सुमित चौधरी की इस उपलब्धि पर विजय सोलंकी जी (किक-बॉक्सिंग एसोसिएशन, म.प्र सेकेट्री), पुष्कर शर्मा ( म.प्र टेक्निकल डायरेक्टर ), श्री विष्णु प्रसाद जी यादव, श्रीमती बसंती बाई जी यादव, (न.पा. अध्यक्ष), छोटु चौधरी जी (न.पा. उपाध्यक्ष), अरुण चौधरी जी (सांसद प्रतिनिधि), नीलेश जी अग्रवाल ( पूर्व सांसद प्रतिनिधि), नीरज गोण्ड सर, अशोक राठौर, समीर शेख, मनोज मराठे सर, संदीप यादव, तनिष्क गुप्ता, अनीस शेख, गोविंद बर्डे, मयूर कोली, एवं समस्त नगरवासियों ने बधाई देकर उज्वल भविष्य की कामना की।
Tags
badwani