जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न | Jila sahkari kendra bank maryadit jhabua ki varshik sadharan sabha sampann

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न

वर्ष 2018-19 मे 103.26 लाख का लाभ अर्जित - श्री कनोज

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की 99वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं प्रशासक जगदीश कनोज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मे बैंक के सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा ज्ञानदात्री सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बैंक प्रशासक  कनोज द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे बैंक की वित्तीय स्थिति, उपलब्धियां एवं विशेषताओं पर प्रकाश डाला । जिसमें बैंक की प्रगतिशील अंशपूंजी, अमानते, वसूली एवं खाद, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, लॉकर्स सुविधा, नवीन सदस्यता वृद्धि, साख विस्तार कार्यक्रम, एनपी आदि की प्रगति से अवगत कराया। बैंक ने वर्ष 2018-19 मे राशि रुपए  1 करोड 3 लाख का लाभ अर्जित किया गया है । साधारण सभा मे बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव द्वारा वर्ष 2018-19 की विषयवार जानकारी से आमसभा मे उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से बैंक के प्रस्तावित अनुमानित बजट एवं वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 से अवगत कराया। साथ ही जयकिसान ऋणमाफी योजना की प्रगति से अवगत कराया कि वर्तमान मे 82 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष 18 प्रतिशत कार्य भी प्रक्रिया मे है, जिसे षीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बैंक प्रतिनिधि कल्पना भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन में मां शक्ति को याद करते हुए बैंक की प्रगति के लिए कामना की । बैंक प्रतिनिधि दौलत भावसार में बैंक द्वारा किए गए विकास कार्यो की सराहना की गई। वहीं उपायुक्त सहकारिता अम्बरीश वैद्य ने कहा कि हमे जो कार्य लक्ष्य प्राप्त होते है हम उसे पूर्ण लगन एवं मेहनत से करते है।  हम सभी किसानो के हित के लिये कार्य कर रहे है, इसलिये हमारा कार्य सर्वश्रेष्ठ है। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारी आनंदविजयसिंह सक्तावत द्वारा बैंक के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी गई एवं कहा की जिले के गरीब आदिवासियो को दुरदराज क्षैत्र मे राषन पहुंचाने के लिये सम्पूर्ण भारत मे पीडीएस योजना सर्वप्रथम झाबुआ से प्रारंभ हुई । झाबुआ के विकास मे बैंक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । 

बैंक के विधि सलाहकार रमेश डोशी द्वारा कहा कि मैं बैंक से पिछले 50 वर्षो से अधिक से समय जुड़ा हुआ हूं, मेरी प्रगति मे बैंक का अहम योगदान है। उनके द्वारा सुझाव दिये गये कि बैंक कर्मचारी की न्यूनतम पेंशन एवं कस्टमर सर्विसेस मे इजाफा होना चाहिए। इस अवसर पर बैंक प्रतिनिधि संजय श्रीवास, गणेश प्रजापत सहित विभिन्न संस्थाओं के बैंक प्रतिनिधिगण एवं सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारीगण, बैंक के शाखा प्रबंधक,पर्यवेक्षक, संस्था प्रबंधक एवं मीडियाकर्मी सहित प्रधान कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित  थे। आभार बैंक प्रशासक द्वारा किया गया एवं संचालन सुशीला डामोर द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post