शुभ महूर्त में घटस्थापना के साथ हुआ माँ की आराधना के सबसे बड़े पर्व का श्रीगणेश
श्रीजैंन और सामिति सदस्यो ने कन्याओं का पूजन कर मंत्रोच्चार केँ साथ अंबा जी और पावागढ़ की ज्योत से प्रज्जवलित की अखंड ज्योत।
माँ की मूर्तियों का भी श्रीजैन और परिवार ने शुभ महूर्त में वितरण किया।
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - प्रदेश में आस्था केँ सबसे जनप्रिय आयोजन का प्रारंभ रविवार देर शाम श्रीवनेश्वर मारुति नँदन की पवित्र तपोभूमि पर मंत्रोच्चार केँ साथ हो गया l श्रीजैंन और सामिति सदस्यो ने मंत्रोच्चार केँ साथ अंबा जी और पावागढ़ की ज्योत से अखंड ज्योत को प्रज्जवलित किया l माँ की पूजा अर्चना में मंदिर केँ महंत श्रीमुकेसदास जी महाराज , श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन , राजेश रिंकू जैन , जैकी जैन , श्रीमती सीमा जैन , श्रीमती नीता जैन , पूजा जैन , बिन्नी , पूर्वा और अंतिम बाला जैन और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया l दूर सुदूर से आये ग्रामीणों ने भी माँ के दर्शन कर गरबों के माध्यम से माँ की स्तुति की l इस अवसर पर माँ की घटस्थापना केँ पूर्व श्रीजैंन और परिवार ने सामिति सदस्यो केँ साथ कन्याओं का पूजन कर शुभ महूर्त में माँ की प्रतिमाओं का वितरण भी किया l
Tags
jhabua