संत श्यामदासजी महाराज का जन्मदिन अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था ने सेवाकार्य कर मनाया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - पारेश्वर सेवा धाम के मुखिया एवं महंत, अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था, भारत विकास परिषद शाखा धामनोद समेत कई सामाजिक संगठनों के सशक्त आधार स्तंभ, धर्म, पुराण एवं शास्त्रों, के प्रखर, प्रभावशाली ओजस्वी वक्ता, मर्मज्ञ कथावाचक, आमजन के प्रति करुणा का भाव रखने वाले, समाजसेवा जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी संत श्री श्यामदासजी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं परमार्थिक संस्था धामनोद के तत्वावधान में महंत श्री श्यामदासजी महाराज का जन्मदिन बड़ी ही सादगी से सेवाकार्य के रुप मे मनाया गया । प्रातः भगवान पारेश्वर महादेव के पुजन से निवृत्त होकर अस्पताल मे जाकर मरीजो एवं सहयोगियों को फल एवं गर्म दूध का वितरण किया गया ।तथा साथ ही सभी को गुरुदेव के जन्मदिन के साथ साथ नवरात्रि के प्रारंभ होने की शुभकामनाएं और बधाइयां प्रदान की गई ।
इस अवसर पर संस्था की ओर से विजय नामदेव ने उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि गुरुजी इसी तरह अपनी ओजस्वी वाणी एवं तेजमय मुखारविंद से सनातन संस्कृति को जन जन तक पहुंचाते रहे और धर्म सेवा के साथ-साथ समाजसेवा के यज्ञ को इसी तरह प्रज्वलित बनाए रखें । तथा नर सेवा नारायण सेवा के पथ पर आगे बढ़ते रहें ।
इस पुनीत अवसर पर मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था अध्यक्ष दीपक प्रधान सचिव ऋषि पटेल, विजय नामदेव, सेवादार कविता तोमर, राधा शर्मा, राधा यादव लता कुमावत एवम प्रभु स्वामी एवं अन्य कई गणमान्य जन मौजूद थे ।
युवक ने तंबाकू का परित्याग किया
गुरु जी की प्रेरणा से एक युवक नरसिंह ठाकुर में जन्मदिन के उपहार स्वरूप गुरुजी के सामने संकल्प लेते हुए आजीवन तंबाकू का परित्याग करने का दृढ़ निश्चय किया ।
भोजन प्रसादी वितरण
सेवा कार्य पश्चात समस्त सहयोगियों एवं कार्यकर्ता हेतु भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया । जिसमें भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष द्वारका सराफ पारेश्वर सेवा धाम के प्रदीप पंडित अनिल विश्वकर्मा शांतिलाल घुइडिया, देव नारायण पाटीदार, चंपालाल परिहार ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।
Tags
dhar-nimad