चोरों ने मन्दिर से उडाया सोने की मुकुट जनता में भारी आक्रेश
अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - जिला मुख्यालय पर जैन समाज द्वारा पुराने मंदिर को जमीदोज कर मंदिर का नव निर्माण किया जाना था इस द मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के दौरान भगवान के मुकुट से सोने की मुकुट पट्टी को अज्ञात व्यक्ति निकाल कर ले गया जिससे जैन समाज में आक्रोश फैल गया एवं तत्काल पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई कर डॉग स्क्वाड की मदद से अज्ञात चोरों की तलाशी की जा रही है ।
डॉगं स्कवाड जैन मंदिर से सटे बोहरा बाखल होते हुए सोरवा रोड की तरफ गया जहां से वह दाहोद रोड पर स्थित समाधि पुल पर जाकर रुक गया
Tags
jhabua