शिव मंदिर समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई
काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - नगर के स्थानीय शिव मंदिर समिति काकनवानी द्वारा नगर में 111 कन्या की कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा मुख्य बाजारों में होती हुई माता के प्रतिमा स्थापित पर पहुंची जहां पर नवरात्रि में माता जी की 11 फीट की प्रतिमा विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में स्थापित की गई वही आज से 9 दिन माता की आराधना कर गरबा उत्सव भी होगा साथ ही रोजाना भक्तजनों को उपहार भी वितरित किए जाएंगे।
Tags
jhabua