घर की दीवाल अचानक से गिरी | Ghar ki diwal achanak se giri

घर की दीवाल अचानक से गिरी

घर की दीवाल अचानक से गिरी

पेटलावद (मनीष कुमट) - रायपुरिया आज सुबह 4:00 बजे के आसपास सरकारी अस्पताल के पीछे रहने वाले भेरूलाल मकवाना के घर की दीवारें अचानक गिर गई। जानकारी अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकान अब दम-तोड़ते जा रहे है। क्योंकि दीवारे जो बनी हुई है वहां मिट्टी से बनी हुई है पानी की वजह से यह दीवारें अब सहन नहीं कर पा रही है भेरूलाल ने बताया कि पूरा परिवार मकान के अंदर सोया हुआ था अचानक दीवार गिरने की आवाज आई तो सभी परिजन मकान से बाहर निकले। अंचल में अभी भी गरीब परिवार पक्के आशियाने के सपने देख रहे है लेकिन उनका सपना कब पूरा होगा यह तो उन्हें भी नहीं पता गरीब परिवार कैसे पक्के आशियाने बना सकते है, क्योंकि वह तो मजदूरी करता है परिवार का भरण पोषण मैं समय निकल जाता है अंचल में आज भी ऐसे कई परिवार जीवन व्यापम अरे वाह तो सरकार की योजना का इंतजार कर रहे हैं अब हमारा पक्के मकान की लिस्ट आएगी और हमारा सपना पूरा होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post