अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न | Agrasen jayanti ke uplaksh main kai sanskritik karyakram

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

समाजजनों ने उत्साह के साथ लिया भाग आयोजन का जमकर उठाया लुत्फ

धामनोद (मुकेश सोडानी) - सूर्यवंशी भगवान श्री राम जी की चौथी पीढ़ी में द्वापर युग के अंत में जन्मे महाराज श्री अग्रसेन जी के 5143 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल समाज धामनोद के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को समाज जनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु छाता सजाओ नारी कल आज और कल पॉलिटिक्स थीम पर फैंसी ड्रेस भजन थीम पर डांस प्रतियोगिता अग्रसेन ओलंपिक के अलावा विद्यार्थियों के लिए नर्सरी से कक्षा 5 तक के लिए दौड़ दूसरी से कक्षा चौथी तक के लिए नींबू रेट पांचवी से आठवीं तक के लिए स्लो साइकिल रेस नौवीं से बारहवीं तक के लिए बनाओ अपना जोड़ा जो पांव बांधकर दौड़ा कक्षा बारहवीं से अधिक सभी आयु वर्ग के लिए गियर वाली लो मोटरसाइकिल रेस एवं कक्षा 9वी से अधिक सभी आयु वर्ग के लिए सितोलिया का आयोजन किया गया ।

सभी आयोजन में समाज बंधु महिलाओं बालिकाओं बच्चों पुरुषों सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

शाम को चाट मेंला और डांस इंडिया डांस का आयोजन किया गया । इस हेतु नर्सरी से केजी सेकंड के लिए धार्मिक थीम, पहली से तीसरी के लिए देशभक्ति थीम, चौथी से छटी के लिए वेस्टर्न डांस, एवं सातवीं से बारहवीं के बच्चों के लिए प्रेरणादायक थीम पर प्रतियोगिता की गई अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत आज अंतिम दिन अग्रोहा आर्ट एवं क्राफ्ट गैलरी का आयोजन किया  गया । इसके अलावा घुटने चलने वाले छोटे बच्चों के लिए घुटना रेस, कक्षा पहली से तीसरी के लिए बर्थडे केक बनाना और डेकोरेट करना, कक्षा चौथी से छटी के लिए पेंसिल पर पपेट बनाना तथा कक्षा सातवीं से बारहवीं के बच्चों के लिए वेस्ट मटेरियल से सेल्फी फ्रेम बनाना इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।

प्रातः 8:30 श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर धामनोद पर आमजन के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया । शाम 4:30 बजे से श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर से ही भगवान अग्रसेन महाराज का भव्य आकर्षक चल समारोह निकाला  गया जो अन्नपूर्णा जिनिंग परिसर में जाकर समापन होगा ।तत्पश्चात संध्या 6:30 बजे आरती, प्रतिभा सम्मान एवं अतिथि उद्बोधन के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया  गया और इस प्रकार तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन हुआ। जानकारी देते हुए  समाज के मनोज सिंघल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News