शिव की नगरी में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा | Shiv ki nahri main ganesh utsav dhoom dham se manaya ja rha

शिव की नगरी में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा


ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर शिव (पिता ) की नगरी में गणेश (पुत्र) का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है धार्मिक नगरी धार्मिक आयोजनों के चलते गूंजने लगी है सार्वजनिक उत्सव समितियों के द्वारा नगर के अनेक स्थानों पर गणेश भगवान की स्थापना की गई है विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन समिति के द्वारा किया जा रहा है

जे.पी चौक पर सार्वजनिक उत्सव समिति के द्वारा प्रथम दिन छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए नींबू चम्मच रेस एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा शाम एवं सुबह होने वाली आरती एवं प्रसादी ग्रहण करने के लिए नगर वासियों के साथ तीर्थयात्री व पर्यटक भी उत्साह के साथ धार्मिक आयोजन में सहभागी बन रहे हैं स्थानीय प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए हैं जिला प्रशासन के निर्देशों का सभी समितियों द्वारा पालन किया जा रहा है सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष ऋतिक भाटे ने सभी से धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post