क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान | Shetr main ho rhi barish se gira kachcha makan

क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान

क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान

अनाज, कपड़े हुए गिले और साथ में हुआ आर्थिक नुकसान

बेघर हुए पीड़ित परिवार ने लगाई शाशन से मदद की गुहार

क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान

नालछा (निखिल ग्वाल) - नालछा क्षेत्र में निरन्तर हो रही भारी बारिश के कारण बीती रात नालछा के जगदीश पिता रतन सिंह ठाकुर का कच्चा मकान गिर गया घटना रात्री लगभग एक बजे के आसपास घटित हुई अचानक हुई इस दुर्घटना से घर में सो रहा सात सदस्यीय पूरा परिवार भयभीत हो गया गनीमत रही की दीवाल गिरने के बाद जिस पाइप पर चद्दर टिकी हुई वो पास ही पड़ी कूलर से टिक गई और चद्दर पर रखे पत्थर वही रुख गए जिससे वहाँ अपनी माँ रूपा अजय उम्र 25 वर्ष के साथ सोई हुई 2 वर्षीय बालिका हिमांशी अजय बाल बाल बच गई वही मकान गिरने से टेलीविजन सेट फुट गया साथ में 2 क्विंटल गेहूँ भीग गया और आटे सहित खाने पिने की अन्य सामग्री ख़राब हो गई जिससे पीड़ित परिवार को लगभग 10 हजार रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ पीड़ित निजी स्कुल का बस ड्राइवर हे जिसकी आर्थिक स्थिती ठीक नही हे वही पीड़ित परिवार ने आर्थिक मदद के लिए शाशन से गुहार लगाई हे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News