शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ मुझे नहीं मिला - कला बाई | Shasan ki kisi bhi yojna ka labh nhi mila

शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ मुझे नहीं मिला - कला बाई

शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ मुझे नहीं मिला - कला बाई

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - सरकार कितने भी दावे कर ले किंतु धरातल पर गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे गरीब अभी भी गरीबी रेखा के नीचे ही जीवन यापन कर रहे है सरकारें बदल गई पर व्यवस्थाएं नहीं बदल रही है जिसका जीता जागता उदाहरण पुनासा तहसील के ग्राम भोगावा ग्राम पंचायत में देखने को मिला कला बाई पति गड़बड़ा निवासी ग्राम भोगावा में ही जन्मी कला बाई ने बताया कि मेरा पति 35 वर्ष पूर्व मर चुका है जैसे तैसे मिलने वाली पेंशन राशि से अपना जीवन यापन कर रही थी 

चुनाव के दौरान कई बार नेता आए सभी को अपना दु:खड़ा बताया किंतु आज तक कुटीर एवं शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ मुझे नहीं मिला छोटा सा मकान जिसमें जीवन यापन कर रही थी वर्षा ऋतु में ढल गया मेरी गृहस्ती पूरी उजड़ गई अब मैं कहां रहूं कई बार ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को भी आवेदन निवेदन किया किंतु अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया ना ही कुटीर मिली मिट्टी का मकान वर्षा में गीला हो गया बाद में बचा हुआ गृहस्ती का सामान लेकर ग्राम पंचायत की छत के नीचे खुले आसमान के नीचे रहने जा रही हूं 

इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि जन्म से यही  ही  रह कर जीवन यापन कर रही कलाबाई 35 सालों से संघर्ष कर रही है खंडवा कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शासन से मुझे मदद मिले तथा मेरे मकान बनाने के लिए कुटीर की राशि स्वीकृत हो

क्या कहते हैं जिम्मेदार

पंचायत मे मुझे आए अभी दो-तीन  माह हुए हैं मुझे नहीं पता मकान कब गिरा सूचना मिली है वृद्धा को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है दिखाकर उचित सहयोग पंचायत द्वारा दिया जाएगा 
- शेरू वर्मा, सचिव ग्राम पंचायत गोगावा

Post a Comment

Previous Post Next Post