बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लालबाग के बादशाह को दी विदाई
छिंदवाड़ा (प्रमोद सोनी) - छिंदवाड़ा के लालबाग के बादशाह के नाम से पूरे जिले में अपना नाम फेमस करने वाले स्टार नवयुवक मंडल लालबाग छिंदवाड़ा जहां 1980 से यह भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है, 2004 में युवक मंडल ने इसका नाम लालबाग का बादशाह रखकर पूरे क्षेत्र में नाम हासिल करें यह किस समिति द्वारा आकर्षक झांकी जो चलित रूप से दिखाई गई वेद पुराण के उच्चारण के साथ ही अनुशासन स्वच्छ भारत पर भी झांकियां आकर्षित के केंद्र रही, लालबाग के बादशाह शहर की सबसे बड़ी गणेश मूर्ति रही और इसी तर्ज पर हर छिन्ववाडा शहर समिति की बडी गणेश मुर्ती स्थापित करने की होड़ लगी हुई है, लालबाग के बादशाह नव युवक मंडल समिति ने सभी दर्शनार्थियों के लिए जो व्यवस्था की उसकी हर तरफ सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई एवं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लालबाग के बादशाह को विदाई दी गई, जिसमें शोभायात्रा भी आकर्षक रही।
Tags
chhindwada